स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत चौबट्टाखाल में बहुद्देश्यीय शिविर आयोजित

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत चौबट्टाखाल में बहुद्देश्यीय शिविर आयोजित

सतपाल महाराज ने दिलायी स्वच्छता की शपथ, जनता से सक्रिय भागीदारी की अपील

शिविर में 205 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, 22 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

पौड़ी- स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विकासखण्ड पोखड़ा के राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री/स्थानीय विधायक सतपाल महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

रविवार को राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक सतपाल महाराज ने प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुनने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलायी।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है। अधिकारी जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें और यदि व्यस्तता के कारण फोन रिसीव न कर पाएं तो संबंधित को बैक कॉल अवश्य करें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश और प्रदेश नई ऊँचाइयों को छू रहा है। मेक इन इंडिया से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ी है और रक्षा उत्पादों के निर्यात में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है। उन्होंने जीएसटी सुधारों और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का भी उल्लेख किया।

महाराज ने कहा कि शिविरों के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी और लाभ सीधे जनता तक पहुँच रहे हैं। जनता इन शिविरों में सक्रिय भागीदारी कर अधिकतम लाभ उठाए। स्वच्छता और विकास दोनों में जनसहभागिता आवश्यक है, तभी क्षेत्र की समग्र प्रगति संभव होगी।

मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने 17 सितंबर से चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित इस शिविर का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिविर में जो भी शिकायतें/समस्याएं रखी गयी हैं, उनका समय से निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाने के लिए जन-जन की सहभागिता आवश्यक है।

शिविर में क्षेत्रीय जनता द्वारा बुनियादी सुविधाओं पेयजल, विद्युत, सड़क के अलावा वन्यजीवों के कारण जीवन व फसल क्षति संबंधी 30 शिकायतें रखी गयी, जिनमें से 22 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष को एक पखवाड़े के भीतर निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

शिविर में 205 व्यक्तियों ने स्वास्थ्य परीक्षण हेतु पंजीकरण करवाया। 17 को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए, 35 का टीबी एक्सरे, 119 नेत्र परीक्षण जबकि 34 व्यक्तियों के अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा 40 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 9 यूडीआईडी के आवेदन प्राप्त किये गये, वहीं 15 व्यक्तियों द्वारा पेंशन को लेकर जानकारी ली गयी। जिला परिवीक्षा विभाग द्वारा लोगों को स्पॉन्सरशिप योजनाओं की जानकारी दी गयी। कृषि विभाग द्वारा विकासखण्ड पोखड़ा के जय भैरव देवता स्वायत्त सहकारिता ग्राम भंगलवाण व एकेश्वर के जणदा देवी स्वायत्त सहकारिता ग्राम गजेरा को कृषि यंत्रीकरण मद से फार्म मशीनरी बैंक पर 4-4 लाख की राशि के अनुदान प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इसके अलावा पूर्ति विभाग, बाल विकास विभाग, उरेडा, पशुपालन, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, आजीविका विभगों द्वारा स्टॉल लगाकर शिविर में आये लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट/प्रभारी उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल दीक्षिता जोशी, परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख पोखड़ा संजय सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिवमोहन शुक्ला, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. वीके यादव, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित डुबरिया सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय जनता उपस्थिति थी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *