धराली-हर्षिल में चिकित्सा सेवाएं तेज, हर पीड़ित तक पहुंच रही मदद

धराली-हर्षिल में चिकित्सा सेवाएं तेज, हर पीड़ित तक पहुंच रही मदद

70 से ज्यादा घायलों का इलाज, गंभीर मरीजों को किया गया रेफर

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित और प्रभावी चिकित्सा राहत कार्यों का संचालन करते हुए अनुकरणीय तत्परता का परिचय दिया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार स्वयं पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हैं। वे लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीमों से सीधा संवाद कर हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

धराली-हर्षिल में विशेष चिकित्सा टीम तैनात

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि धराली-हर्षिल क्षेत्र में हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से 9 सदस्यीय चिकित्सा टीम भेजी गई है, जो स्थानीय प्रशासन के समन्वय से मौके पर ही सेवाएं दे रही है।

मातली में 70 से अधिक घायलों को उपचार

अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं सीएमएस दून अस्पताल डॉ. आर. एस. बिष्ट के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम (7 डॉक्टर, 5 पैरामेडिकल स्टाफ) मातली में तैनात है। अब तक 70 से अधिक घायलों का इलाज किया जा चुका है, जिनमें अधिकांश को एयर लिफ्ट कर लाया गया।

गंभीर मरीजों को एम्स व आर्मी हॉस्पिटल रेफर किया

फिलहाल 09 घायल मरीज उत्तरकाशी जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जिनकी स्थिति स्थिर है। 03 गंभीर मरीजों को एम्स ऋषिकेश और 02 को सेना अस्पताल रेफर किया गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।

मनोचिकित्सकीय सहायता भी जारी

स्वास्थ्य विभाग की टीमें ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार व राहत सेवाएं दे रही हैं। साथ ही, मानसिक आघात से जूझ रहे लोगों के लिए मनोचिकित्सकों की टीमें भी तैनात हैं, जो लगातार काउंसलिंग कर मानसिक सहयोग दे रही हैं।

हेलीसेवा से भेजी जा रहीं अतिरिक्त टीमें

स्वास्थ्य विभाग ने अतिरिक्त मेडिकल टीमें भी तैयार रखी हैं, जिन्हें आवश्यकतानुसार हेलीसेवा के माध्यम से भेजा जा रहा है। विभाग का संकल्प है कि कोई भी व्यक्ति उपचार से वंचित न रहे।

“हर नागरिक सुरक्षित, हर ज़रूरतमंद को इलाज”
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग आपात स्थिति में पूरी संवेदनशीलता और समर्पण से कार्य कर रहे हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर ज़रूरतमंद तक समय पर उपचार पहुंचे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *