SIIMA अवॉर्ड्स 2025 पर छाया ‘पुष्पा 2’, सुकुमार ने पुष्पा 3 का किया ऐलान

SIIMA अवॉर्ड्स 2025 पर छाया ‘पुष्पा 2’, सुकुमार ने पुष्पा 3 का किया ऐलान

दुबई में आयोजित SIIMA अवॉर्ड्स 2025 इस बार पूरी तरह से पुष्पा 2: द रूल के नाम रहे। निर्देशक सुकुमार की इस फिल्म ने पांच बड़ी कैटेगिरी में जीत हासिल की। कार्यक्रम के सबसे बड़े सरप्राइज में सुकुमार ने मंच से ही घोषणा कर दी कि पुष्पा 3: द रैम्पेज भी जल्द ही बनने जा रही है।

पांच बड़े अवॉर्ड्स एक ही फिल्म के नाम

अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर, रश्मिका मंदाना को बेस्ट एक्ट्रेस, सुकुमार को बेस्ट डायरेक्टर, देवी श्री प्रसाद को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर और शंकर बाबू कंदुकुरी को बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) का सम्मान मिला। लगातार तीसरी बार SIIMA अवॉर्ड जीतने के बाद अर्जुन ने सोशल मीडिया पर लिखा – “यह मेरे डायरेक्टर, टीम और सबसे बढ़कर फैन्स के लिए है।”

पुष्पा 3 की आधिकारिक घोषणा

अवार्ड फंक्शन के दौरान होस्ट ने मजाकिया अंदाज में पूछा – “पार्टी नहीं है पुष्पा? और क्या तीसरा पार्ट बनेगा?” इस पर सुकुमार ने अर्जुन और प्रोड्यूसर की ओर देखकर हंसते हुए कहा – “बिल्कुल, पुष्पा 3 आ रही है।” यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

कमाई के रिकॉर्ड

2021 में आई पुष्पा: द राइज ने 350 करोड़ रुपये की कमाई कर महामारी के दौर में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके बाद 2024 में रिलीज पुष्पा 2: द रूल ने 1871 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई कर नया इतिहास रचा। यह फिल्म तेलुगु सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी और ऑल इंडिया स्तर पर सिर्फ दंगल से पीछे रही।

कहानी का अगला अध्याय

पुष्पा 2 का अंत एक बड़े क्लिफहैंगर पर हुआ था, जिसने फैन्स के बीच तीसरे पार्ट की मांग को और बढ़ा दिया। पहले कयास थे कि अर्जुन की व्यस्तता और सुकुमार की अन्य फिल्मों की वजह से पुष्पा 3 शायद टल जाए, लेकिन अब आधिकारिक ऐलान ने दर्शकों की उम्मीदों को पंख दे दिए हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *