पावर कारपोरेशन कंज्यूमर एप से उपभोक्ता घर बैठे बिजली संबंधी मिलेगी सुविधाएं,बस फोन में डाउनलोड करें ये ऐप

पावर कारपोरेशन कंज्यूमर एप से उपभोक्ता घर बैठे बिजली संबंधी मिलेगी सुविधाएं,बस फोन में डाउनलोड करें ये ऐप

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन कंज्यूमर एप से उपभोक्ता घर बैठे बिजली संबंधी सुविधाएं पा सकते हैं। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि एप से बिजली बिल भुगतान बिल जनरेट करने भुगतान स्थिति व बिजली खपत की जानकारी मिलती है। उपभोक्ता नाम पता बिल सुधार श्रेणी परिवर्तन कनेक्शन स्थानांतरण व सौर ऊर्जा आवेदन भी कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन कंज्यूमर एप से उपभोक्ता घर बैठे बिजली संबंधी सुविधाएं पा सकते हैं। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटड की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि एप के माध्यम से उपभोक्ता बिजली के बिल का भुगतान, स्वयं बिल जनरेट करना, आनलाइन भुगतान की स्थिति, बिजली खपत की जानकारी आदि सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।
यह एप उपभोक्ता को को, कभी से प्रदेश में कहीं का बिजली के बिल का भुगतान करने की सुविधा देता है। एप में उपभोक्ता नाम सुधार, पता सुधार, बिल सुधार अनुरोध, श्रेणी परिवर्तन अनुरोध, कनेक्शन स्थानांतरण, सौर ऊर्जा रूफटाप का आनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। प्रबंध निदेशक ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं के लिए इस एप का इस्तेमाल बेहद सुविधाजनक बनाया गया है।
वहीं, धामपुर में तहसील परिसर में मंगलवार काे भारतीय किसान यूनियन भानू की मासिक बैठक हुई। जिसमें किसानों के लिए नलकूप की विद्युत आपूर्ति को कम करने को लेकर नाराजगी जताई। पदाधिकारियों ने किसानों के लिए नलकूप की आपूर्ति 12 घंटे करने की मांग की है।
तहसील परिसर में हुई बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चौहान के नेतृत्व में और तहसील अध्यक्ष राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान पदाधिकारियों किसानों ने कई समस्याओं के समाधान की मांग की। जिसमें बेसहारा पशुओं और गुलदार की समस्या से छुटकारा दिलाने, सिंचाई के लिए नहरों में पानी छोड़ने, गांव कल्याणपुर फीडर को संचालित करने, किसानों का पूरा कर्ज माफ करने और किसानों की समस्याओं के समाधान को किसान आयोग का गठन करने की मांग की।
किसानों ने नलकूप की विद्युत आपूर्ति 12 घंटे सुबह सात से शाम सात बजे तक करने की मांग की है। उनका कहना है कि सिंचाई के लिए नहरों में पानी नहीं है, ऐसे में अब नलकूपों से सिंचाई के लिए विद्युत आपूर्ति में भी कटौती की जा रही है।
ऐसे में किसान फसलों की सिंचाई कैसे करें। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन देने वालों में यश चौहान, राजेंद्र कुमार, चंद्रप्रकाश सिंह, उदयराम सिंह, मोहम्मद फहाद, समद, गुलफाम, लवकुश, इंदर सिंह, सतीश कुमार आदि शामिल रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
error: Content is protected !!