ऑस्‍ट्रेलिया को लगा करारा झटका, मिचेल मार्श चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

ऑस्‍ट्रेलिया को लगा करारा झटका, मिचेल मार्श चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

ऑस्‍ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले जोरदार झटका लगा है। प्रमुख ऑलराउंडर पाकिस्‍तान की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर के आईपीएल 2025 में हिस्‍सा लेने पर भी सस्‍पेंस बढ़ गया है जहां उन्‍हें लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्‍व करना है। बता दें कि 11 फरवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी स्‍क्‍वाड में बदलाव किए जा सकते हैं जिसके बाद तकनीकी समिति की मंजूरी जरूरी होगी।

ऑस्‍ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले करारा झटका लगा है। प्रमुख ऑलराउंडर मिचेल मार्श पीठ में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। वैसे, मार्श का आईपीएल में खेलना भी संदिग्‍ध हो गया है, जहां उन्‍हें लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्‍व करना है।
मिचेल मार्श हाल ही में संपन्‍न बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में ज्‍यादा प्रभावित नहीं कर सके थे। उन्‍होंने सात पारियों में केवल 73 रन बनाए और सीमित समय में गेंदबाजी की। उनकी फिटनेस पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज के दौरान चर्चा का विषय बनी रही।
मिचेल मार्श ने 7 जनवरी को एकमात्र बिग बैश लीग मैच खेला, लेकिन फिर सीजन के आखिरी तीन मैचों में आराम किया ताकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से तरोताजा रहे। मगर उनकी पीठ की समस्‍या गंभीर हुई और चयनकर्ताओं ने उन्‍हें टूर्नामेंट से बाहर माना।
क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने बयान में बताया कि मिचेल मार्श को पीठ के निचले हिस्‍से में दर्द है और इससे ज्‍यादा खुलासा नह
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 11 फरवरी तक टीमें बदलाव कर सकती हैं। इसके बाद टीमों को तकनीकी समिति की मंजूरी लेना अनिवार्य होगा। देखना दिलचस्‍प होगा कि मिचेल मार्श के विकल्‍प के रूप में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम किसे शामिल करेगी। पता हो कि जैक फ्रेजर मैगर्क, विल सदरलैंड, बीयू वेबस्‍टर और कोनर कोनोली को मिचेल मार्श की जगह लेने का दावेदार माना जा रहा है।
मिचेल मार्श का आईपीएल 2025 में हिस्‍सा लेना भी मुश्किल हो गया है। 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले मार्श को आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में एलएसजी ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था। मार्श के हटने से एलएसजी को बेहतर ऑलराउंडर की कमी खल सकती है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
error: Content is protected !!