श्रीनगर में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, जमीन खोदकर बनाया गया था ठिकाना, सुरक्षाबलों ने किया नष्ट

श्रीनगर में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, जमीन खोदकर बनाया गया था ठिकाना, सुरक्षाबलों ने किया नष्ट

श्रीनगर के पास दाचीगाम नेशनल पार्क (Dachigam National Park) में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक बंकरनुमा ठिकाने को नष्ट कर दिया है। हालांकि जवानों के पहुंचने से पहले ही आतंकी भाग निकले थे। इस ठिकाने का इस्तेमाल करने वाले आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने अभियान जारी रखा हुआ है। इस अभियान में खोजी कुत्तों और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।

सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के साथ सटे दाचीगाम नेशनल पार्क में आतंकियों के एक बंकरनुमा ठिकाने को नष्ट कर दिया। इस ठिकाने का इस्तेमाल करने वाले आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने अभियान जारी रखा हुआ है।
इस अभियान में खोजी कुत्तों और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। पुलिस को अपने तंत्र से चला था कि दाचीगाम नेशनल पार्क के ऊपरी हिस्से पहलीपोरा के पास जंगल में आतंकियों की गतिविधियां हैं।
इसके आधार पर पुलिस के एसओजी ने सेना की 50 आरआर के साथ आतंकियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया। इसी दौरान जवानों ने जंगल में आतंकियों द्वारा बनाए गए बंकरनुमा ठिकाने का पता लगाया। यह घने पेड़ों के बीच, जहां कुछ चट्टाने भी हैं, वहां जमीन खोदकर बनाया गया था। आतंकी ठिकाने से कंबल, राशन, सिलेंडर व अन्य सामान मिला है।
सूत्रों ने बताया कि जवानों ने आतंकी ठिकाने की तलाशी लेने के बाद उसे नष्ट कर दिया ताकि दोबारा कोई उसका इस्तेमाल न कर सके। उन्होंने बताया कि जवानों के पहुंचने से पहले ही आतंकी भाग निकले थे। हो सकता है उन्हें तलाशी अभियान की भनक लग गई हो। आतंकियों को वहीं आसपास जंगल में छिपे होने की आशंका के आधार पर जवानों ने तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।
वहीं, राजौरी में वीरवार की रात को आतंकियों को थन्ना मंडी तहसील के मनैयाल गली क्षेत्र में गश्त कर रहे पुलिस के जवानों के वाहन के ऊपर ग्रेनेड हमला किया। निशाना चूक जाने के कारण ग्रेनेड वाहन से कुछ मीटर दूर जाकर फटा, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ।
इस घटना के बाद से ही सेना व पुलिस के जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान को जारी रखा हुआ है, लेकिन अभी तक इस अभियान में सुरक्षा बलों को किसी भी प्रकार की कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
वहीं, अनंतनाग जिले में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए जिले के दो तस्करों की 75 लाख मूल्य की संपत्तियों को जब्त किया है। दोनों तस्कर तारिक अहमद लोन और गुलजार अहमद राथर अनंतनाग जिले के ही रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार तारिक लोन का सीमेंट प्लांट व एक कनाल जमीन को कुर्क किया है। इस संपत्ति का मूल्य 60 लाख रुपये आंका गया है। आरोपित गुलजार की दो दुकानें सील की गई हैं। इनका मूल्य 15 लाख रुपये। पुलिस के अनुसार उक्त दोनों तस्कर पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे और दोनों जेल में हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
error: Content is protected !!