चीन के AI मॉडल ने अमेरिका में एपल ऐप स्टोर पर चैटजीपीटी को किया पीछे

चीन के AI मॉडल ने अमेरिका में एपल ऐप स्टोर पर चैटजीपीटी को किया पीछे

DeepSeek AI Malicious Attack डीपसीक की लोकप्रियता दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही है। चीन के AI मॉडल ने अमेरिका में एपल ऐप स्टोर पर चैटजीपीटी को पीछे कर दिया है। इसके साथ ही एक और खबर ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। कहा गया है कि डीपसीक पर साइबर अटैक हुआ है। उसके सिस्टम में सेंध लगाने की कोशिश की गई है।

निवेशक एंड्रीसेन ने डीपसीक मॉडल को अब तक का सबसे बेहतरीन इनोवेशन बताया है। इसके साथ ही एक दूसरी खबर ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। कहा गया है कि बढ़ती लोकप्रियता के बीच डीपसीक में सेंध लगाने की कोशिश की गई है।
DeepSeek AI की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि, रिलीज के कुछ समय बाद स्टार्टअप के सिस्टम पर इतना दबाव पड़ा कि सर्विस एक घंटे से अधिक समय तक बंद रही। हालांकि, कहा गया है कि सर्विस के रुकने की वजह उस पर हुआ ‘साइबर अटैक’ है। दावा किया गया है कि कुछ टेलीफोन नंबरों के जरिये ऐप पर स्पैम करने की कोशिश की गई। इसका मकसद सर्विस को रोकना था।
इस घटना के बाद स्टार्टअप ने अपने स्टेटस पेज पर कहा, “वर्तमान में केवल चीन के मोबाइल फोन नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है”।
डीपसीक की लोकप्रियता का सबसे मेन कारण फ्री में सर्विस मिलना माना जा रहा है। चीन के स्टार्टअप ने एआई मॉडल को कम लागत में तैयार किया है। दावा किया गया है कि अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में इसे बनाने में काफी कम खर्च आया है। इस एआई चैटबॉट के लॉन्च होने का असर दुनियाभर के टेक दिग्गजों पर हुआ है। 27 जनवरी सोमवार को एआई चिप निर्माता एनवीडिया कॉर्प के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली।
DeepSeek एक एडवांस्ड AI मॉडल है जिसे हांग्जो स्थित इसी नाम की एक रिसर्च लैब ने डेवलप किया है। इसकी स्थापना 2023 में लियांग वेनफेंग ने की थी, जो AI और क्वांटिटेटिव फाइनेंस में बैकग्राउंड वाले एक इंजीनियर हैं।
DeepSeek-V3 मॉडल एक एडवांस्ड ओपन-सोर्स AI सिस्टम है। ये OpenAI के ChatGPT को पीछे छोड़ते हुए एपल के ऐप स्टोर पर टॉप-रेटेड फ्री ऐप बन गया है। इस ऐप की सफलता कई देशों में देखी गई, जिसमें यूएस, यूके और चीन शामिल हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
error: Content is protected !!