देहरादून : राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर आज यहां चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय में महानिदेशक डॉ सुनीता टम्टा ने उनकी प्रतिमाओं पर फूलमाला अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन के आदर्शो को याद किया. डॉ टम्टा ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति इन दोनों महान विभूतियों के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि हम उनके विचारों को आत्मसात करें. महानिदेशक ने यह भी कहा कि इन दोनों महान नेताओं का विश्वास था कि स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण है एवं उनके आदर्शो का पालन करते हुए स्वास्थ्य सेवा को मजबूत बनाने तथा समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं.
इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया और गाँधी जी व शास्त्री जी के आदर्शो को जीवन में अपनाने की शपथ ली.

Posted inउत्तराखंड
