साहिल बिष्ट हत्याकांड- उत्तराखंड का उबाल, राज्यमंत्री सेमवाल ने हरियाणा के सीएम से की मुलाकात, न्याय और मुआवजे की मांग

साहिल बिष्ट हत्याकांड- उत्तराखंड का उबाल, राज्यमंत्री सेमवाल ने हरियाणा के सीएम से की मुलाकात, न्याय और मुआवजे की मांग

देहरादून/चंडीगढ़। उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की अंबाला में हुई निर्मम हत्या ने राज्य में आक्रोश पैदा कर दिया है। इसी क्रम में उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर पीड़ित परिवार के लिए न्याय और मुआवजे की मांग की। इस दौरान उनके साथ राज्यमंत्री सुरेश भट्ट भी मौजूद रहे।

मुलाकात के दौरान राज्यमंत्री सेमवाल ने मुख्यमंत्री सैनी को घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए साहिल के हत्यारों की त्वरित गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मुआवजा और मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाने का औपचारिक अनुरोध किया। सेमवाल ने दृढ़ता से कहा, “पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना मेरी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता है। मैं न्याय की पूरी प्रक्रिया तक इस प्रकरण की स्वयं निगरानी करूंगा।”

उन्होंने जोर दिया कि साहिल जैसे परिश्रमी युवा उत्तराखंड की पहचान हैं, और ऐसी घटनाएं प्रवासी कामगारों की सुरक्षा पर गंभीर चिंताएं बढ़ाती हैं। सेमवाल ने हरियाणा सरकार से आरोपियों की शीघ्र पहचान व गिरफ्तारी, उपयुक्त मुआवजे का निर्णय, केस की तेज जांच के लिए विशेष टीम (SIT) का गठन और समयबद्ध प्रगति रिपोर्ट की मांग की। उन्होंने फास्ट-ट्रैक ट्रायल और पीड़ित/साक्षी सुरक्षा पर भी बल दिया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने संवेदना व्यक्त करते हुए कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने जांच एजेंसियों को आवश्यक निर्देश दिए और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार आरोपियों को कानूनी दायरे में लाएगी तथा पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देगी। अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और स्थानीय सूचना तंत्र के माध्यम से त्वरित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इसे केवल एक हत्या नहीं, बल्कि प्रवासी युवाओं की सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर प्रश्न बताया। मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को हरियाणा सरकार से निरंतर संपर्क में रहने और पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उत्तराखंड सरकार इस मामले पर पैनी नजर रखे हुए है और न्याय दिलाने की हर पहल में साथ खड़ी रहेगी।

अंबाला के शहजादपुर में साहिल बिष्ट पर रात के समय बाइक सवार बदमाशों ने हमला किया था। छीनाझपटी के दौरान उन्हें चाकू से घातक वार किए गए, जिसके बाद अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। इस जघन्य घटना के बाद दोनों राज्यों में आक्रोश है। उत्तराखंड के लिए यह मुद्दा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि साहिल जैसे लाखों युवा हरियाणा, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य राज्यों में काम करते हैं, और उनकी सुरक्षा राज्य के जन-विश्वास से जुड़ा एक गंभीर मसला है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *