ऋषिकेश- निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल के अंडर-14 (बालक वर्ग) फुटबॉल खिलाड़ियों ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। 04 अगस्त, 2025 से 13 अगस्त, 2025 तक श्री राम सेंटेनियल स्कूल में सातवीं ओ.पी. गर्ग मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें एन.डी.एस के अंडर-14 बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक लगातार विजय हासिल कर अपनी जगह बनाई रखी। एन.डी.एस का पहला मैच दून वैली पब्लिक के साथ खेला गया, जिसमें एन.डी.एस ने 3-1 से उन्हें परास्त कर मैच जीत लिया। दूसरे मैच में श्री राम सेंटेनियल स्कूल, देहरादून (मेजबान टीम) को 2-0 से पराजित किया । तीसरा मैच वाइनवर्ग एलन, मसूरी के साथ जबरदस्त संघर्ष के बाद मैच ड्रॉ रहा। सेमीफाइनल मैच एन.डी.एस स्कूल तथा दून इंटरनेशनल स्कूल के मध्य खेला गया, इस मैच में एन.डी.एस ने पेनल्टी शूटआउट के दौरान तीन गोल दागकर मैच अपने हक में कर लिया। असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों की मैदान में भरपूर सराहना की गई। फाइनल मैच भारी वर्षा के अलर्ट को मध्य नजर रखते हुए 27 अगस्त, 2025 को जी.डी. गोयका स्कूल, देहरादून के साथ खेला गया है, जिसमें एन.डी.एस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अंडर-14 के जुझारू फुटबॉल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए, उन्हें भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं।

Posted inउत्तराखंड