सुमित अंतिल ने रचा इतिहास, विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लगातार तीसरा स्वर्ण पदक किया अपने नाम

सुमित अंतिल ने रचा इतिहास, विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लगातार तीसरा स्वर्ण पदक किया अपने नाम

अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर चमके सुमित, 71.37 मीटर भाला फेंककर जीता गोल्ड

नई दिल्ली। भारत के पैरा भाला फेंक स्टार सुमित अंतिल ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने एफ-64 वर्ग में लगातार तीसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले सुमित ने 2023 और 2024 में भी गोल्ड मेडल जीता था। यही नहीं, वह टोक्यो 2021 और पेरिस 2024 पैरालंपिक में भी स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। एशियाई पैरा खेलों के भी वह मौजूदा चैंपियन हैं।

सुमित ने इस बार अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा। उन्होंने पांचवें प्रयास में 71.37 मीटर भाला फेंका, जो उनके 2023 के रिकॉर्ड (70.83 मीटर) से बेहतर रहा।

केवल सुमित ही नहीं, बल्कि भारत के अन्य पैरा एथलीटों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

संदीप संजय सर्गर ने एफ-44 कैटेगरी में 62.82 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता। यह उनका किसी भी बड़े टूर्नामेंट में पहला मेडल है। उन्होंने अपने साथी और पूर्व विश्व चैंपियन संदीप चौधरी (62.67 मीटर) को पीछे छोड़ा।

योगेश कथूनिया ने एफ-56 डिस्कस थ्रो कैटेगरी में 42.49 मीटर का थ्रो कर रजत पदक जीता। यह उनका विश्व चैंपियनशिप में लगातार तीसरा और कुल चौथा सिल्वर है।

वहीं, चैंपियनशिप में मौसम भी चर्चा का विषय बना। मंगलवार को हुई बारिश विदेशी खिलाड़ियों के लिए राहत बनकर आई। इससे पहले की उमस और भीषण गर्मी के कारण 15 विदेशी एथलीटों को मेडिकल सेंटर तक ले जाना पड़ा था। ज्यादातर यूरोपीय खिलाड़ियों को अभ्यास के दौरान परेशानी हुई थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *