ऋषिकेश- विगत माह में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को विद्यालय के संस्थापक परम श्रद्धेय महंत बाबा राम सिंह जी महाराज एवं व्यवस्थापक संत श्री जोध सिंह जी महाराज ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गाए गए शबद गायन से प्रारंभ हुआ। इसके पश्चात दो छात्रों द्वारा एकल गायन गाया गया। तदुपरांत विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी योग्यता एवं प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
सर्वप्रथम मधुबन आश्रम में मटकी फोड़ प्रतियोगिता में मात्र 16.5 सेकंड में पिरामिड बनाकर मटकी फोड़ प्रतियोगिता में एन.डी.एस. ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
हरिनाम संकीर्तन वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम तथा भजन गायन कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम ने पुरस्कार प्राप्त किया।
मधुबन आश्रम में ही श्लोक प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में अनन्या पंत ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में दीपिका भट्ट ने द्वितीय तथा अक्षिता गोयल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
इस्कॉन में -भजन प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तीनों पुरस्कार एन.डी.एस. की छात्र-छात्राओं समर त्रिपाठी, आकृति अक्षिता ने क्रमशः प्राप्त किए। कनिष्ठ वर्ग में श्रेया सिंह ने द्वितीय एवं अवंत सिंह ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इस्कॉन में ही पेंटिंग प्रतियोगिता में दीपिका भट्ट ने द्वितीय, अनन्या नेगी ने तृतीय, कनिष्ठ वर्ग में यशस्वी गुसाई एवं सार्थक बिजल्वान ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त 4 अगस्त 2025 से 13 अगस्त 2025 तक श्री राम सेंटेनियल स्कूल में सातवीं ओ.पी गर्ग मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें एन. डी. एस. के अंडर-14 बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लगातार विजय हासिल की तथा फाइनल मैच 27 अगस्त 2025 को जी.डी. गोयंका स्कूल देहरादून के साथ खेला जिसमें एन.डी.एस. ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विद्यार्थियों के परिश्रम, लगन, समर्पण एवं प्रतिभा को परम श्रद्धेय महाराज जी ने अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस. एन. सूरी, विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ललिता कृष्णास्वामी, हेड मिस्ट्रेस श्रीमती नीरू अरोड़ा, श्री शम्मी पैन्यूली एवं शिक्षकों की उपस्थिति रही। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने समस्त विजेता छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।