चैप्टर 1’ ने मचाया धमाल, दो हफ्तों में कमाए इतने करोड़ रुपये

चैप्टर 1’ ने मचाया धमाल, दो हफ्तों में कमाए इतने करोड़ रुपये

मलयालम सिनेमा की सुपरहीरो फिल्म ‘लोका: चैप्टर 1- चंद्रा’ दर्शकों के बीच लगातार छा रही है। महज 35 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म रिलीज के दो हफ्तों में लगभग 96 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है और अब तेजी से 100 करोड़ क्लब की दहलीज पर पहुंच रही है। फिल्म का 14वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है, जिसने मेकर्स की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं।

ओपनिंग वीकेंड पर धमाकेदार शुरुआत

फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 2.7 करोड़ रुपये कमाए और दूसरे दिन यह आंकड़ा 4 करोड़ तक पहुंच गया। शनिवार और रविवार को दर्शकों का रिस्पॉन्स और बढ़ा, जब फिल्म ने क्रमशः 7.6 करोड़ और 10.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शुरुआती चार दिनों में ही फिल्म ने 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

पहले हफ्ते में रिकॉर्ड तोड़ कमाई

वर्किंग डेज में थोड़ी गिरावट के बावजूद फिल्म ने पहले हफ्ते में 54.7 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया। खास बात यह रही कि मलयालम के साथ-साथ तेलुगु, तमिल और हिंदी वर्ज़न में भी इसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला। हिंदी ऑडियंस, खासकर नॉर्थ इंडिया में फिल्म को खूब सराहा गया।

दूसरे हफ्ते में भी बरकरार जोश

दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 7.65 करोड़ रुपये कमाए, वहीं शनिवार और रविवार को इसका कलेक्शन 10 करोड़ के पार चला गया। हालांकि सोमवार को हल्की गिरावट आई, लेकिन मंगलवार को भी फिल्म ने 5.1 करोड़ का कारोबार किया। 13वें दिन तक ‘लोका’ का कलेक्शन 93.5 करोड़ पहुंच गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, 14वें दिन बुधवार को फिल्म ने 2.44 करोड़ रुपये और जोड़ लिए, जिससे कुल कलेक्शन अब 95.94 करोड़ हो गया है।

महिला सुपरहीरो की कहानी ने बनाया स्पेशल

‘लोका: चैप्टर 1’ को खास बनाती है इसकी वुमन सुपरहीरो थीम। निर्देशक डॉमिनिक अरुण ने इस फिल्म को अपने अलग विजन से पेश किया है। लीड एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन ने अपने दमदार एक्शन और इमोशनल परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है। साथ ही नस्लेन, सैंडी, अरुण कुरियन और चंदू सलीमकुमार जैसे कलाकारों की अदाकारी ने भी फिल्म की कहानी को मजबूती दी है।

(साभार)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *